India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन के साथ इस खिताबी मुकाबले तक पहुंची हैं. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है, जबकि न्यूजीलैंड को अब तक सिर्फ भारत ने हराया है. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कैसे खरीदें खिताबी महामुकाबले का टिकट
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत बनाम न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड
आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में कीवी टीम ने भारत को मात दी थी, जबकि 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत का सफर खत्म किया था. टी20 वर्ल्ड कप में तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 11 बार भिड़ चुकी हैं, जहां भारत और न्यूजीलैंड ने 5-5 मुकाबले जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है.
इस टूर्नामेंट में भी दोनों टीमें पहले ग्रुप स्टेज में 2 मार्च को भिड़ी थीं, जहां भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड से पुराना हिसाब बराबर किया था. हालांकि, न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
फाइनल में क्या रहेगा अहम?
भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें मजबूत हैं, लेकिन दबाव में कौन बेहतर प्रदर्शन करेगा, यह देखने वाली बात होगी. भारतीय टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में उसका रिकॉर्ड चिंता का विषय रहा है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम नॉकआउट मैचों में हमेशा बेहतर खेल दिखाने के लिए जानी जाती है.












QuickLY