मां तो मां होती है! पेड़ की डाली पर खेलते नन्हे शावकों की निगरानी करती दिखी मादा तेंदुआ, देखें Viral Video
बच्चों की निगरानी करती मादा तेंदुआ (Photo Credits: X)

Leopard Viral Video: मां तो मां होती है और इस संसार में कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता है. संतान के लिए मां की ममता की तुलना किसी भी चीज से नहीं हो सकती है, क्योंकि वो संतान की रक्षा के लिए अपनी जान तक दांव पर लगाने को तैयार रहती है, इसलिए उसे धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है. मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं, जिन्हें देख लोग मां की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाते हैं. इसी कड़ी में एक दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पेड़ पर खेल रहे बच्चों (Leopard Cubs) की मां तेंदुआ (Mother Leopard) पेड़ के नीचे खड़ी होकर निगरानी करती दिख रही है, ताकि उसके बच्चों को किसी तरह का नुकसान न पहुंच सके.

दिल जीतने वाले इस वीडियो को @mala_mala नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- पिकैडिली मादा अपने शावकों पर नजर रखती है, क्योंकि वे उसके ऊपर खेलते हैं. इसे न सिर्फ लोग बार-बार देख रहे हैं, बल्कि इस पर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- बिल्कुल दिव्य, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- प्यारी मां और बच्चे भी बहुत प्यारे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हे साही को बचाने के लिए शिकारी तेंदुए से भिड़ गए उसके माता-पिता, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

पेड़ पर खेलते नन्हे शावकों की निगरानी करती मां तेंदुआ

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेड़ की डाली पर लटक कर दो नन्हे तेंदुए अटखेलियां कर रहे हैं. ये दोनों तेंदुए पेड़ पर मस्ती करते हुए खेल रहे हैं, जबकि उनकी मां पेड़ के नीचे खड़ी होकर उनकी निगरानी कर रही है. मादा तेंदुआ नीचे से अपने बच्चों को खेलते हुए देख रही है, साथ ही यह सुनिश्चित भी कर रही है कि उसके बच्चों को किसी तरह से कोई नुकसान न पहुंचे. बच्चों के लिए मां के इस समर्पण और ममता की लोग सराहना कर रहे हैं.