Viral Video: नन्हे साही को बचाने के लिए शिकारी तेंदुए से भिड़ गए उसके माता-पिता, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल
तेंदुए से बच्चे को बचाते साही माता-पिता (Photo Credits: X)

Porcupine Viral Video: अपने बच्चे की रक्षा के लिए माता-पिता किसी भी खतरे का सामना करने से पीछे नहीं हटते हैं और मौत का भी सामना करने को तैयार हो जाते हैं. मां की ममता और पिता के त्याग से जुड़े कई वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हे देखकर लोग इमोशनल हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साही (Porcupine) माता-पिता अपने बच्चे (Baby Porcupine) को बचाने के लिए खूंखार शिकार तेंदुए (Leopard) से भिड़ जाते हैं. तेंदुआ बच्चे पर हमला करने की कोशिश करता है, जबकि साही माता-पिता ढाल बनकर अपने बच्चे की रक्षा करते हैं.

दिल छू लेने वाले इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- साही के माता-पिता बच्चों को तेंदुए से बचा रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 195.3k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: VIDEO: नागपुर में रात के अंधेरे में खेलते हुए दिखा साही का जोड़ा, कई दूर तक भागते आएं नजर, वीडियो वायरल

नन्हे साही को बचाने के लिए शिकारी तेंदुए से भिड़े माता-पिता

वीडियो में देखा जा सकता है कि साही का जोड़ा अपने बच्चे के साथ सड़क पार कर रहा होता है, तभी एक तेंदुए की नजर उन पर पड़ती है और वो बच्चे पर हमला करने की कोशिश करता है. तेंदुए को सामने देखकर साही माता-पिता अपने बच्चे को बीच में रखकर उसकी जान बचाने की कोशिश करते हैं. तेंदुआ फिर भी बच्चे को निगलने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देता है, लेकिन बच्चा बार-बार अपनी मां के पीछे छुप जाता है. कई बार कोशिश करने के बाद भी तेंदुआ साही के बच्चे तक पहुंच नहीं पाता और आखिर में उसे हार मानकर वापस लौटना पड़ता है.