छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में एक ऐसा नौकरी के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. बताया जा रहा है की महाराष्ट्र कमांडो फ़ोर्स में नौकरी के नाम से 93 युवाओं के साथ धोखाधड़ी की गई. इस घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल बेरोजगार युवाओं को महाराष्ट्र कमांडो फ़ोर्स में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक बोगस भर्ती का आयोजन छत्रपति संभाजीनगर में किया गया था.
इस भर्ती के लिए संभाजीनगर के पुलिस आयुक्तालय के पास के मराठवाड़ा सांस्कृतिक मंडल मैदान पर पुलिस भर्ती के जैसी फील्ड टेस्ट भी लिया गया. लेकिन इसी दौरान उम्मीदवारों से नियुक्ति शुल्क के नाम पर पैसे मांगने पर इस रैकेट का भंडाफोड़ हो गया. इस भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करनेवाले विशाल मोहन देवली, विकास माने और सनी बागाव है. ये तीनों सोलापुर जिले के पंढरपुर के रहनेवाले है. इस मामले में इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Metro Recruitment: सोशल मीडिया पर मुंबई मेट्रो 2ए और 7 के तहत भर्ती के दावे फर्जी, फेक न्यूज से बचें
नौकरी का फेक विज्ञापन देकर फ्रॉड
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र कमांडो फ़ोर्स भर्ती का फर्जी विज्ञापन भी इन्होने जारी किया था. इन लोगों ने हर एक उम्मीदवार से करीब 93 युवाओं से 6 हजार रूपए के हिसाब से करीब 5 लाख 58 हजार रूपए लेने की बात जांच में सामने आई है.
सेना के ड्रेस में थे आरोपी
बताया जा रहा है की इस फेक भर्ती को ऑफलाइन बताकर सेना के यूनिफार्म में आएं तीन लोगों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की. ये भर्ती प्रक्रिया पुलिस आयुक्तालय से कुछ ही दुरी पर हुई. भर्ती के लिए इन लोगों के पास किसी भी तरह की अनुमति नहीं थी. अब इस मामलें में पुलिस आगे की जांच कर रही है.