बिहार में केवल 38 फीसदी लोग पहनते हैं हेलमेट, इस हफ्ते चलेगा विशेष जांच अभियान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Youtube)

देश में एक सितंबर से ट्रैफिक के बदले हुए नियम लागू हो गए हैं. दरअसल, संशोधित मोटर वाहन कानून के प्रभावी होने के बाद से ही यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटे जा रहे हैं. इस बीच, बिहार के परिवहन विभाग (Bihar Transport Department) ने गुरुवार को बताया कि राज्य में केवल 38 फीसदी लोग ही हेलमेट (Helmet) पहनते हैं और इस प्रतिशत को तुरंत बढ़ाने की आवश्यकता है. इसलिए इस सप्ताह हेलमेट जांच पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए और पुलिस अधिकारियों (Police Officials) को भी इसमें शामिल होना चाहिए.

उधर, बिहार पुलिस परिवहन मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे हेलमेट के बिना बाइक नहीं चलाएंगे और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाएंगे. दरअसल, बिहार में नए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कड़े दंड का प्रावधान किया गया है. यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस की गांधीगिरी, मोतिहारी में हेलमेट और बीमा के बिना चलने पर भी नहीं कट रहा लोगों का चालान.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बिना हेलमेट के बाइक और बगैर सीट बेल्ट के कार चलाते पकड़े गए तो उन्हें आम नागरिकों से दोगुना जुर्माना देना होगा.