Bihar: तेजस्वी यादव ने किया 'माई बहिन मान योजना' का ऐलान, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए 'माई बहिन मान योजना' शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में दिए जाएंगे.

राजनीति Vandana Semwal|
Close
Search

Bihar: तेजस्वी यादव ने किया 'माई बहिन मान योजना' का ऐलान, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए 'माई बहिन मान योजना' शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में दिए जाएंगे.

राजनीति Vandana Semwal|
Bihar: तेजस्वी यादव ने किया 'माई बहिन मान योजना' का ऐलान, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा
Tejashwi Yadav | ANI

पटना: बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए 'माई बहिन मान योजना' शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में दिए जाएंगे.

दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "यह योजना माताओं और बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए होगी. सरकार बनने के एक महीने के भीतर यह योजना लागू कर दी जाएगी." उन्होंने राज्य की महिलाओं से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, "अब आपकी सारी परेशानियां हमारी होंगी. हमें आपका आशीर्वाद चाहिए."

महिलाओं को लुभाने की रणनीति

तेजस्वी यादव की 'माई बहिन मान योजना' को महिला वोटरों को आकर्षित करने का एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इस योजना को महिलाओं को चुनावी दायरे में लाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता देने से उनका जीवन बेहतर होगा और यह सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.

महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपये: तेजस्वी यादव

मुख्यमंत्री पर तीखा हमला

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "हमारे पास काम करने का विजन है. हमने पहले भी काम करके दिखाया है." उन्होंने नीतीश सरकार के दो अरब रुपये के यात्रा खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जनता के पैसे की बर्बादी है.

तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने दावा किया कि उनकी पिछली सरकार के दौरान युवाओं को रोजगार दिया गया और प्रदेश में निवेश लाने की दिशा में कई कदम उठाए गए.

बिहार के विकास का वादा

तेजस्वी ने मिथिलांचल और सीमांचल के लिए अलग आयोग बनाने की घोषणा की, ताकि इन क्षेत्रों का समुचित विकास हो सके. उन्होंने पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि बिहार आज भी इन समस्याओं में नंबर वन है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot