VIDEO: BPSC पेपर के बाद पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी को DM साहब ने जड़ दिया थप्पड़, अधिकारी के खिलाफ एनएचआरसी में शिकायत दर्ज
Credit-(X ,@Pranjal_Writes)

पटना, बिहार: बिहार के पटना में लोक सेवा आयोग की परीक्षा के बाद  हंगामा देखने को मिला. परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने  प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में से एक को पटना के कलेक्टर ने थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. जिन कलेक्टर ने अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ा है, उनका नाम चंद्रशेखर सिंह बताया जा रहा है. ये भी पढ़े:Tejashwi Yadav on BPSC Exam: बीपीएससी परीक्षा पर हंगामा, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना; VIDEO

पटना में डीएम ने मारा अभ्यर्थी को थप्पड़ 

जानकारी के मुताबिक़ पटना में परीक्षा के बाद गड़बड़ी को लेकर बीपीएससी परीक्षार्थियों के हंगामे को संभालने के लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे थे. अधिकारी छात्रों को समझा रहे थे, तभी पटना के डीएम ने आपा खोते हुए हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक छात्र को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ कांड के बाद वहां खड़े पुलिसकर्मी उस छात्र को पकड़कर अपने साथ ले गए.

इस मामले पर विवाद बढ़ने पर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. हल्का बल प्रयोग कर जाम कर रहे छात्रों को हटाने का प्रयास किया गया. ताकि यातायात बहाल किया जाए. किसी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारकर आहत करने की मेरी कोई मंशा नहीं थी.

अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने के मामले में पटना डीएम के खिलाफ एनएचआरसी में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि दिल्ली में रहने वाले वकील बृजेश सिंह ने डीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Pranjal_Writes नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.