RBI Action On These Companies: रिजर्व बैंक की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, हाल ही में इन कंपनियों पर लिया एक्शन
Reserve Bank of India. (File Photo)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के सभी बैंकों के कामकाजों पर नजर रखता है. जब भी कोई बैंक आरबीआई के नियमों को अनदेखा कर अपनी मनमानी करता है तो केंद्रीय बैंक उस पर कार्रवाई करती है. इसी कड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), पेटीएम पेमेंट्स बैंक, IIFL फाइनेंस, JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर एक्शन लिया. 2000 Rs Notes: 8470 करोड़ रुपये के 2000 के नोट अब भी जनता के पास, RBI को मिली 97 फीसदी करेंसी.

बैंक ऑफ बड़ौदा

RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) को अपने मोबाइल ऐप 'BoB World' पर नए ग्राहक जोड़ने से रोक लगाई. आरबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा को 'बॉब वर्ल्ड' मोबाइल ऐप पर और ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है.

Paytm Payments Bank

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते 31 जनवरी को पेटीएम की बैंकिंग शाखा Paytm Payment Bank की सर्विस पर रोक लगा दी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आदेश देते हुए कहा कि 29 फरवरी, 2024 के बाद से पेमेंट प्लेटफॉर्म अपने खातों या वॉलेट में नई जमा स्वीकार नहीं कर सकता है.

IIFL को गोल्ड लोन बांटने से रोका

RBI ने 4 मार्च को एक आदेश जारी करते हुए नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) को नए गोल्ड लोन जारी करने से रोक दिया. रिजर्व बैंक ने आईआईएफएल के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ सुपरवाइजरी चिंताओं के चलते जांच के बाद ये फैसला सुनाया है. सोने की शुद्धता की जांच और सत्यापन में गंभीर खामियां पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया.

JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स

RBI ने 5 मार्च को जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड पर शेयरों और डिबेंचरों के एवज में किसी भी तरह की फंडिंग करने से तत्काल रोक लगा दी जिसमें आईपीओ पर लोन की मंजूरी एवं वितरण भी शामिल है. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि जेएम फाइनेंशियल सामान्य संग्रह और वसूली प्रक्रिया के जरिये अपने मौजूदा लोन खातों से जुड़ी गतिविधियां बरकरार रख सकती है.