भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि मई 2023 में वापस लिए गए 2000 रुपये के नोटों में से लगभग 97.62% बैंकिंग व्यवस्था में वापस आ चुके हैं. इसका मतलब है कि सिर्फ लगभग 8,470 करोड़ रुपये के मूल्य के ही 2000 के नोट अभी भी लोगों के पास हैं.
आपको याद होगा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे चलन से बाहर निकालने की घोषणा की थी. उस समय कुल मिलाकर 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट चलन में थे.
The Reserve Bank of India (@RBI) says that nearly 97.62% of the Rs 2,000 bank notes have returned to the banking system, and only about Rs 8,470 crore worth of the withdrawn notes are still with the public.
On May 19th, 2023, the RBI announced the withdrawal of Rs 2,000… pic.twitter.com/1NmJt0NVWk
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 1, 2024
यह कदम काले धन और जालसाजी को रोकने के लिए उठाया गया था। ऐसा माना जाता था कि बड़े मूल्य के नोटों का इस्तेमाल इन अवैध गतिविधियों में ज्यादा होता है. हालिया आंकड़े बताते हैं कि रिजर्व बैंक का यह कदम काफी हद तक सफल रहा है. 2000 के नोटों का ज्यादातर हिस्सा बैंकिंग व्यवस्था में वापस आ चुका है.
8 नवंबर 2016 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की. यह निर्णय, जिसे नोटबंदी के नाम से जाना जाता है. नोटबंदी भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना थी। इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव थे. यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि नोटबंदी का दीर्घकालिक प्रभाव क्या होगा.