2000 Rs Notes: 8470 करोड़ रुपये के 2000 के नोट अब भी जनता के पास, RBI को मिली 97 फीसदी करेंसी
(Photo Credit : X)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि मई 2023 में वापस लिए गए 2000 रुपये के नोटों में से लगभग 97.62% बैंकिंग व्यवस्था में वापस आ चुके हैं. इसका मतलब है कि सिर्फ लगभग 8,470 करोड़ रुपये के मूल्य के ही 2000 के नोट अभी भी लोगों के पास हैं.

आपको याद होगा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे चलन से बाहर निकालने की घोषणा की थी. उस समय कुल मिलाकर 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट चलन में थे.

यह कदम काले धन और जालसाजी को रोकने के लिए उठाया गया था। ऐसा माना जाता था कि बड़े मूल्य के नोटों का इस्तेमाल इन अवैध गतिविधियों में ज्यादा होता है. हालिया आंकड़े बताते हैं कि रिजर्व बैंक का यह कदम काफी हद तक सफल रहा है. 2000 के नोटों का ज्यादातर हिस्सा बैंकिंग व्यवस्था में वापस आ चुका है.

8 नवंबर 2016 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की. यह निर्णय, जिसे नोटबंदी के नाम से जाना जाता है. नोटबंदी भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना थी। इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव थे. यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि नोटबंदी का दीर्घकालिक प्रभाव क्या होगा.