नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी को लेकर लोग परेशान है. क्योंकि देश में जब से इस महामारी ने दस्तक दी है तब से यह महामारी कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रही है. जिसकी वजह से इस महामारी ने भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना को लेकर देश पहले से ही परेशान है, वहीं दूसरी तरफ देश पर स्वाइन फ्लू (Swine Flu) का भी खतरा मंडरा रहा है. स्वाइन फ्लू को लेकर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल जुलाई तक स्वाइन फ्लू (Swine flu) के 2,721 मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी से 44 लोगों की मौत हुई.
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के रिपोर्ट के अनुसार स्वाइन फ्लू का असर अब तक सबसे ज्यादा कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों में सब लोगों को मिलाकर 2,721 मामले दर्ज किये गए है. यह भी पढ़े: भारत के लिए और एक बड़ा संकट, असम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से 2500 सूअरों की मौत, देश में बीमारी का पहला मामला
Amid COVID-19, India records 2721 swine flu cases till July this year
Read @ANI Story | https://t.co/vYq4kYpTo6 pic.twitter.com/A1IzsPD0mL
— ANI Digital (@ani_digital) August 18, 2020
स्वाइन फ्लू का असर सबसे पहले सुअरों में इस फ्लू का असर देखने को मिला था. इसके बाद धीरे-धीरे इन्सान में फैल गया. इन्सान में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद इंसान को सीजनल फ्लू जैसे लक्षण- बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द और ठंड लगने लगता है. स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञों की माने तो स्वाइन फ्लू का सबसे ज्यदा खतरा गर्भवती महिलाएं, पांच साल से कम उम्र के बच्चे, बुजुर्ग, और किसी बड़े बीमारी से पीड़ित लोगों में इस महामारी को होने का सबसे ज्यादा खतरा है.