
पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के नागरिकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अगर नागरिक अपने घरों में ज्यादा पानी का इस्तेमाल कर रहे होंगे तो ऐसे नागरिकों को अब सावधान होने की जरुरत है .बताया जा रहा है की अब ऐसे लोगों पर महानगर पालिका कार्रवाई करनेवाली है. पानी का इस्तेमाल संभलकर करें, ऐसी अपील मनपा की ओर से की गई है.
साम टीवी के मुताबिक पुणे नगर पालिका ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर ज्यादा पानी का इस्तेमाल किया गया तो सोसायटियों का नल कनेक्शन कांट दिया जाएगा. पानी की बर्बादी रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है.नगर निगम को रिपोर्ट मिली है कि पुणे में कुछ सोसायटियों में नलों पर लगे मीटरों की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है.इसलिए, पुणे नगर पालिका ने सीधी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है.ये भी पढ़े:Pune Water Cut: पुणे महानगर पालिका मेंटेनेंस के कारण 28 फरवरी को शहर के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से करेगी बंद, देखें क्षेत्रों की लिस्ट
शहर में समान पानी योजना है जारी
महानगर पालिका में समान जल योजना लागू है. इस योजना के तहत नगर पालिका द्वारा 141 जलापूर्ति जोन बनाएं गए हैं. इसमें 47 जोन बनाएं गए हैं. ऐसे में 41 जोन में मुख्य टैंक से निकलने वाले पानी और सोसायटी टैंक में गिरने वाले पानी को मीटर से मापा जा रहा है.
प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी
सोसाइटी के प्रति व्यक्ति को 135 लीटर पानी लेने की जरूरत है. हालांकि यह बात सामने आई है कि कुछ सोसायटियों में पानी की खपत 500 से 600 लीटर से भी ज्यादा है. पानी की इस परेशानी से बचने के लिए नगर पालिका अब सीधे नल कनेक्शन काटने जा रही है.
डैम में पानी हो रहा है कम
पुणे शहर को पानी की आपूर्ति करने वाले डैम में पानी कम हो रहा है.पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जल भंडारण सामान्यतः उतना ही है.पिछले कुछ दिनों में पुणे में कई जगहों पर पानी की कटौती की गई थी.मार्च का महीना शुरू हो चुका है, अभी मानसून के लिए तीन महीने बाकी हैं. इसलिए, पुणे नगर पालिका ने अत्यधिक मात्रा में पानी का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है.