मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से ऐसे कई वीडियो सामने आते है. जहांपर लोग घरेलु विवाद या फिर प्रशासन से जमीन विवाद में न्याय नहीं मिलने के कारण इलेक्ट्रिक पोल पर या फिर मोबाइल टॉवर (Mobile Tower)पर चढ़ जाते है. अब ऐसा ही एक वीडियो मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) से सामने आया है. यहांपर एक युवती ऐसे कारण की वजह से गांव में बने मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई, जिसको सूनने के बाद लोग भी हैरान हो गए. बताया जा रहा है की दिवाली की साफ़ सफाई को लेकर युवती की अपनी मां के साथ तू-तू मैं मैं हो गई और इसके बाद मां ने युवती को डांट दिया. इसके बाद युवती गुस्से में आकर सीधे मोबाइल टॉवर पर ही चढ़ गई. इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई और पूरा गांव युवती को नीचे उतरने के लिए मनाता रहा.
इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @Khushi75758998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kushinagar: जमीन विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े 70 साल के बुजुर्ग, पुलिस समझाने में जुटी, कुशीनगर जिले का VIDEO आया सामने
युवती मोबाइल टॉवर पर चढ़ी
मिर्जापुर में एक युवती को उसकी माँ ने दीपावली पर साफ सफाई को लेकर फटकार लगाई थी, युवती गुस्से में मोबाइल टावर पर चढ़ गयी और ड्रामा किया... #Mirzapur #Video #VideoViral #LiveVideo pic.twitter.com/s9ZcwBk9n6
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) October 21, 2025
गांव में मचा हड़कंप
ये घटना मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) के एक गांव की बताई जा रही है. गांव के लोगों ने जब लड़की को टॉवर पर चढ़ते देखा तो पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद जब वह ऊंचाई पर पहुंचकर नीचे देखने लगी, तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे.
पुलिस और ग्रामीणों ने समझाकर उतारा नीचे
सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवती को शांत कराया गया. काफी समझाने-बुझाने के बाद लड़की को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. गनीमत रही कि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई.













QuickLY