कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोगों को सरकारी कार्योलयों से न्याय नहीं मिलने के कारण वे सीधे मोबाइल टावर पर या फिर इलेक्ट्रिक के पोल पर चढ़ जाते है. एक बार फिर कुशीनगर (Kushinagar) से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. यहां पर एक 70 साल का बुजुर्ग जमीन विवाद को लेकर टावर पर चढ़ गया. लोगों ने उन्हें नीचे उतरने के लिए काफी मिन्नतें की, लेकिन वे नहीं उतरे, इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम को इसकी जानकारी दी गई.
पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को समझाने की कोशिश जारी है. इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई और मौके पर पूरे गांव के लोग जमा हो गए. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @ncrpatrika नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: ग्वालियर में प्रेमिका से मिलने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ा शराबी युवक, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा नीचे, वीडियो वायरल
मोबाइल टावर पर चढ़े बुजुर्ग
#कुशीनगर : 70 वर्षीय बुजुर्ग मोबाइल टावर पर चढ़ा!
➡ जमीन विवाद से परेशान होकर टावर पर चढ़ा!
➡ समाधान होने तक नहीं उतरेंगे नीचे - बुजुर्ग!
➡ पुलिस मान-मनौअल और बचाने में जुटी!
➡ पटहेरवा थाना के बलुआ तकिया का मामला!#Kushinagar #MobileTower #ElderlyIncident #kushinagarpol… pic.twitter.com/d3hICXXcfZ
— NCR पत्रिका (@ncrpatrika) October 11, 2025
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जिले के तकिया गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति (Elderly Person) मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए हैं. वे पिछले कई घंटे से ऊपर ही बैठे हैं और नीचे उतरने से इनकार कर रहे हैं.घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है.जानकारी के अनुसार, यह मामला तमकुहीराज तहसील के बलुआ तकिया गांव का है. बुजुर्ग का नाम हरेंद्र राय बताया जा रहा है. शुक्रवार को वे अपनी जमीन की पैमाइश को लेकर एसडीएम आकांक्षा मिश्रा से मिलने पहुंचे थे.परिवार का आरोप है कि एसडीएम ने उनसे अभद्र व्यवहार किया और फटकार लगाकर भगा दिया. इसी बात से नाराज होकर हरेंद्र राय सीधे गांव लौटे और वहां स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गए.
बुजुर्ग का आरोप
टावर (Tower) पर चढ़े हरेंद्र राय ने नीचे खड़े लोगों से कहा कि वे छह वर्षों से अपने भू-विवाद के निस्तारण के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.उन्होंने कहा कि जब तक उनकी जमीन की पैमाइश नहीं कराई जाएगी, वे नीचे नहीं उतरेंगे.परिवार के सदस्य, ग्रामीण और पुलिस-प्रशासन लगातार बुजुर्ग को नीचे उतरने के लिए मना रहे हैं, लेकिन वे टस से मस नहीं हो रहे.स्थिति को संभालने के लिए मौके पर क्रेन मंगाई गई है. पुलिस (Police) ने टॉवर के नीचे सुरक्षा घेरा बना दिया है क्योंकि हरेंद्र राय बार-बार नीचे कूदने की धमकी दे रहे हैं.
प्रशासन की सफाई
एसडीएम (SDM) ने सफाई देते हुए कहा कि हरेंद्र राय की बात सुनी गई थी और उन्हें बताया गया था कि भूमि विवाद का मामला न्यायालय में लंबित है. ऐसे में प्रशासनिक कार्रवाई संभव नहीं है.उन्होंने यह भी कहा कि जमीन का तीन बार सीमांकन कराया जा चुका है और सिविल कोर्ट से स्थगन आदेश भी जारी है.













QuickLY