VIDEO: ग्वालियर में प्रेमिका से मिलने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ा शराबी युवक, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा नीचे, वीडियो वायरल
Credit-(X,@VigorousNewz)

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर शहर में उस समय हंगामा मच गया, जब एक शराबी युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और प्रेमिका से मिलने की जिद करने लगा. लोगों ने उसे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं उतरा. इसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद उसे कड़ी मशक्कत के बाद और उसे समझाने के बाद नीचे उतारा गया.इस दौरान लोगों की काफी भीड़ लग गई थी. कई देर तक ये शराबी ये ड्रामा करता रहा.

ये घटना ग्वालियर के गुढ़ा नाका इलाके की बताई जा रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की युवक नीचे उतरने की बजाएं टावर के और ऊपर चढ़ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @VigorousNewz नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Gwalior Stunt Video: ग्वालियर में बीच सड़क पर ऑटो चालक ने किया जानलेवा स्टंट, लोगों की जान से खिलवाड़, पुलिस तलाश में जुटी

मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स

पुलिस और लोगों ने उतारने की काफी कोशिश की

बताया जा रहा है की जब युवक पोल पर चढ़ा तो आसपास काफी लोग जमा हो गए और उसे नीचे उतरने के लिए कहने लगे, लेकिन वह नहीं माना, इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे समझाने लगी.

शराबी युवक ने कहा ,'प्रेमिका को बुलाओ, तब नीचे उतरूंगा

शराबी युवक टावर पर चढ़कर अपनी प्रेमिका को बुलाने के लिए कहने लगा. काफी मशक्कत के बाद आख़िरकार उसे नीचे उतारा गया. इस घटना के बाद काफी देर तक आसपास हंगामा मचा रहा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.