Gwalior Stunt Video: ग्वालियर में बीच सड़क पर ऑटो चालक ने किया जानलेवा स्टंट, लोगों की जान से खिलवाड़, पुलिस तलाश में जुटी
Credit-(X ,@VigorousNewz)

Gwalior Stunt Video: लोग बाइक पर स्टंट करते हुए दिखाई देते है. लेकिन अब ऑटो चालक भी पीछे नहीं है. भोपाल के बाद अब ग्वालियर की सड़कों पर भी स्टंट करते हुए ऑटो चालक दिखाई दे रहे है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो में देख सकते है की मुख्य सड़क पर एक ऑटो चालक ऑटो को दो पहियों पर चला रहा है. जिसके कारण उसका ऑटो एक तरफ झुक गया है. ऑटो के झुकने के कारण मानों ऐसा लग रहा है, जैसे ये कभी भी पलटी हो सकता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बताया जा रहा है की पुलिस इस ऑटो चालक की तलाश में जुट गई है. बता दें की ये पहली बार नहीं की कोई सड़क पर ऑटो के साथ स्टंट कर रहा है. इससे पहले भी ग्वालियर और भोपाल में स्टंट के वीडियो सामने आएं है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @VigorousNewz नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: ई रिक्शा और ऑटो चालक का जानलेवा स्टंट! खुद के साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाली, ग्वालियर की सड़कों पर मचाया आतंक

ग्वालियर में ऑटो चालक का जानलेवा स्टंट