सूरत, गुजरात: गुजरात के सूरत के एक पेट्रोल पंप से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक कार सवार ने सफाई कर रही है एक महिला को ही कुचल दिया और फरार हो गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते है कि एक कार सवार पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने आता है और इसके ठीक सामने एक महिला पहुंचती है और वह सफाई करना शुरू करती है. इसी दौरान ये कार सवार लापरवाही से कार चलाते हुए महिला के ऊपर कार चढ़ा देता है और उसे कुचल देता है. इसके बाद कर्मचारी दौड़ते है और कार सवार को जानकारी देते है. इसके बाद कार सवार बिना कार से निकले कर्मचारियों से बात करता है और वहां से कार लेकर फरार हो जाता है. इसके बाद महिला उठकर बैठती है, इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Suicide Caught on Camera: सूरत पुना पाटिया मार्केट के पास चलती ट्रक के नीचे कूदा व्यक्ति, विचलित करने वाला वीडियो आया सामने
पेट्रोल पंप पर महिला को कार सवार ने कुचला
पेट्रोल पंप पर सफाई कर रही महिला को कार ने कुचला
- गुजरात के सूरत से हिट एंड रन का हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पेट्रोल पंप पर सफाई कर रही महिला को कार सवार ने कुचला और मौके से फरार हो गया. हिट एंड रन की पूरी घटना CCTV कैमरे में हुई कैद... #Gujarat #Surat #HitAndRun… pic.twitter.com/OJVrKOYndV
— Nedrick News (@nedricknews) July 22, 2025
काम में जुटी महिला बनी हादसे की शिकार
सुबह का समय था और महिला रोज़ की तरह पेट्रोल पंप पर झाड़ू लगा रही थी. तभी वहां खड़ी एक सफेद कार, जो कुछ देर पहले ही पेट्रोल भरवा चुकी थी, अचानक चल पड़ी.महिला कार के सामने थी, लेकिन ड्राइवर ने बिना देखे वाहन आगे बढ़ा दिया और वह सीधे कार के पहियों के नीचे आ गई.
सीसीटीवी फुटेज में सामने आई भयावह तस्वीर
पेट्रोल पंप में लगे सुरक्षा कैमरे में यह दुर्घटना पूरी तरह रिकॉर्ड हो गई.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला झुककर ज़मीन साफ कर रही थी और ठीक उसी वक्त कार बिना किसी चेतावनी के उसकी ओर बढ़ती है. एक सेकंड में वह हादसे की शिकार हो जाती है.
लोगों ने की मदद
जैसे ही महिला हादसे की चपेट में आई, वहां मौजूद कर्मचारी और लोग घबरा गए.एक व्यक्ति ने जोर से ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाया. शुरुआत में ड्राइवर को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन थोड़ी देर में उसने गाड़ी रोक दी. इसके बाद मौजूद लोगों ने महिला को तुरंत बाहर निकाला और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने मामले की जांच शरू कर दी है.












QuickLY