अहमदाबाद, 24 अगस्त: मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में पानी के बहाव के मद्देनजर गुजरात प्रशासन सरदार सरोवर बांध के 23 दरवाजे खोलकर नर्मदा नदी में छह लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ रहा है. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. Uttarakhand: टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के नेलचामी में फटा बादल, उफान पर नेलचामी नदी (Watch Video)
उन्होंने कहा कि लगातार पानी छोड़े जाने के मद्देनजर भरुच शहर और जिले के निचले इलाके में रहने वाले 100 से ज्यादा लोगों को वहां से दूर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है.
मध्य प्रदेश में पिछले सप्ताह मूसलाधार बारिश हुई. इंदिरा सागर और ओमकारेश्वर बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ जाने के कारण पड़ोसी राज्य गुजरात में नर्मदा पर बने सरदार सरोवर बांध के जलाशय में पानी की मात्रा बुधवार को 136.29 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया, जोकि जलाशय की पूर्ण क्षमता 138.68 मीटर से महज दो मीटर कम है.
सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) ने कहा कि फिलहाल गुजरात के केवडिया में नर्मदा पर बने बांध को वर्तमान में 7.65 लाचा क्यूसेक (क्यूबिक फुट प्रति सेकेंड) पानी मिल रहा है, जबकि नदी और नहर में कुल 6.12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
सरदार सरोवर के कुल 30 दरवाजों में से 23 दरवाजे 22 अगस्त की शाम से खोल दिए गए हैं. फिलहाल ये 23 दरवाजे 3.05 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं जिससे नर्मदा नदी में सीधे 5.50 लाख क्यूसेक पानी जा रहा है.
एसएसएनएनएल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बाकि का 44,638 क्यूसेक पानी छह भूमिगत ‘रिवर बेड पउवर हाउस’ के माध्यम से और 18,046 क्यूसेक पानी मुख्य नर्मदा नहर में छोड़ा जा रहा है.
भरुच जिले के कलेक्टर तुषार सुमेरा ने कहा, ‘‘इतनी भारी मात्रा में पानी के आवग के कारण भरुच जिले में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 24 फुट ऊपर बह रही है, जिसके मद्देनजर प्रशासन को निचली इलाकों में रहने वाले 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाना पड़ा है.’’
उन्होंने बताया, ‘‘भरुच को गोल्डेन ब्रिज में नर्मदा का जलस्तर 26.49 फुट पहुंच गया है. यह 24 फुट के खतरे के निशान से काफी ऊपर है. हमने नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सचेत कर दिया है और 100 से ज्यादा लोगों को वहां से सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है. हम नदी किनारे स्थित गांवों पर भी नजर रख रहे हैं.’’
वडोदरा जिले में नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों को भी नदी का जलस्तर बढ़ने को लेकर सचेत कर दिया गया है. प्रशासन ने नौका चालकों से नदी में नहीं जाने को कहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)