Sadhvi Prem Baisa Viral Video: आजकल इंटरनेट पर राजस्थान की एक साध्वी का वीडियो खूब चर्चा में है. इनका नाम साध्वी प्रेम बाईसा है. इस वीडियो में वह एक साधु के साथ नज़र आ रही हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है, लेकिन अब यह अचानक से वायरल हो गया है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है.
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में साध्वी प्रेम बाईसा एक पुरुष के साथ गले मिलते हुए दिख रही हैं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दीं. इसके बाद साध्वी प्रेम बाईसा खुद सामने आईं और उन्होंने इस वीडियो को फर्जी बताया है.
साध्वी ने उठाया बड़ा कदम
साध्वी का कहना है कि यह उन्हें बदनाम करने की एक सोची-समझी साजिश है. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर के बोरानाडा पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज करवा दी है.
View this post on Instagram
यही नहीं, उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि वह अपनी सच्चाई साबित करने के लिए 'अग्निपरीक्षा' देने को भी तैयार हैं.
साध्वी ने अपने बयान में क्या कहा?
उन्होंने कहा, "कुछ गलत सोच वाले लोगों ने साजिश करके यह वीडियो वायरल किया है. यह हमला सिर्फ मेरे चरित्र पर नहीं, बल्कि भगवा कपड़ों और हमारी सनातन संस्कृति पर भी है. मैं सभी संतों से प्रार्थना करती हूं कि वे मेरी अग्निपरीक्षा के लिए एक तारीख और जगह तय करें. मैं अग्निपरीक्षा देकर पूरी दुनिया को सनातन धर्म की ताकत दिखाना चाहती हूं."
लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?
इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं. कुछ लोग वीडियो की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि पुलिस जांच से ही सच सामने आएगा. वहीं, कई लोग साध्वी को ट्रोल भी कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और सच क्या है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.













QuickLY