Racket Busted In Nagpur: मजदूरों के जरिए बदले जा रहे थे 2 हजार रुपये के नोट, नागपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़, 4 हुए गिरफ्तार
Credit-(Wikimedia Commons)

नागपुर, महाराष्ट्र: करीब डेढ़ साल पहले भारतीय रिज़र्व बैंक ने दो हजार के नोटों को बंद किया था. लेकिन अब नागपुर में ऐसे एक रैकेट का पर्दाफाश किया गया है तो मजदूरों को पैसे देकर 2 हजार रूपए के नोट बदलवाते थे.इस रैकेट का कनेक्शन दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश के राज्यों से संबंधित है.

मजदूरों को कुछ पैसे देकर ये नोटों को चेंज करवाने का काम किया जाता था. इस मामले मे सदर पुलिस ने सीताबर्डी के रहनेवाले एजेंट नंदलाल मोर्या, शांतिनगर का रोहित बावने, झींगाबाई टाकली का किशोर बोहरिया और जबलपुर के व्यापारी अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की इस रैकेट का सरगना अनिलकुमार जैन है और उसने अब तक करोड़ों रूपए के नोट बदलवाएं  है. ये भी पढ़े:Bhusawal Fake Currency: पिछले हफ्ते तीन लाख रुपए के जाली नोट मिलने के बाद अब फिर मिले 50 हजार रुपए के नकली नोट, भुसावल शहर का मामला

झोपड़पट्टी के लोगों को नोट चेंज करने के लिए दिए जाते थे पैसे

जांच में पाया गया है की आरोपी अनिल कुमार जैन दिल्ली और उत्तर प्रदेश से 2 हजार रूपए के नोट लाता था और इसको बदलने के लिए उसने नागपुर के नंदलाल मोर्या, रोहित बावने और किशोर बहोरिया को काम पर लगाया. बहोरिया झोपड़पट्टीयों में जाकर महिलाओं को जमा करता था और उन्हें 300 रूपए मजदूरी देकर आरबीआई से नोटों को चेंज करवाता था.

आरबीआई में बदले जाते है 2 हजार रूपए के नोट

डेढ़ साल पहले 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, जिनके पास अभी भी नोट हैं वे आरबीआई को अपना पता, आधार कार्ड देकर नोट बदल सकते हैं. इसके लिए 20 हजार रुपये की सीमा तय की गई है.महाराष्ट्र में तीन जगहों नागपुर, बेलापुर और मुंबई में नोट बदले जाते हैं.रिजर्व बैंक में एक विशेष काउंटर है.

नोट बदलवाने वालों का ऐसा है रैकेट

अनिल कुमार जैन मध्य प्रदेश में कम पैसों में फटे हुए नोट लेकर वह बैंक में बदलवाने का काम करता था. वह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात जैसे राज्यों में व्यापारियों से 2000 रुपये के नोट लाता था.वह एक लाख पर 20 हजार रुपये कमीशन लेता था. इसके साथ ही वह नागपुर के रोहित, किशोर और नंदलाल को हरएक मजदुर पर 1 हजार रूपए देता था. इस तरह एक लाख में से करीब 75 हजार रुपये व्यापारियों को दिए जा रहे थे. सदर पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. इस मामले और भी लोग शामिल हो सकते है.पुलिस आगे की जांच कर रही है.

.