Bhusawal Fake Currency: पिछले हफ्ते तीन लाख रुपए के जाली नोट मिलने के बाद अब फिर मिले 50 हजार रुपए के नकली नोट, भुसावल शहर का मामला
Credit -(Pixabay)

Bhusawal Fake Currency: महाराष्ट्र के भुसावल शहर में पिछले हफ्ते करीब तीन लाख रुपए की फेक करेंसी मिलने के बाद एक बार फिर बाजारपेठ पुलिस ने 50 हजार रूपए के नकली नोट बरामद किए है. इसके पीछे बड़ा रैकेट होने की बात कही जा रही है.

जानकारी के मुताबिक़ शहर के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने पिछले हफ्ते तीन लोगों को तीन लाख रूपए के फेक नोट समेत हिरासत में लिया था. इन आरोपियों के पास से  मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने फिर से 50 हजार रूपए के नकली नोट बरामद किए है. ये भी पढ़े :Amravti : सावधान! क्या आपके पास भी तो नहीं है फेक करेंसी,अमरावती में मिले 500 रुपये के 20 नकली नोट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

संदिग्ध सय्यद मुशाईद अली मुमताज अली से पूछताछ में पता चला है की नोट लेने के लिए चिखलदरा के संदिग्ध राहुल काबरा के साथ दो महीने पहले बऱ्हाणपूर गया और संदिग्ध प्रतिक नवलखे ही फेक नोट छापता है और इसका बिज़नस करता है, ऐसी जानकारी पुलिस को मिली.

अब्दुल हमीद कागल से पूछताछ करने पर पता चला की उसने जलगांव के रहनेवाले सय्यद मुशाईद अली मुमताज अली के दोस्त राहुल काबरा ने कागल को एक महीने पहले 50 हजार रुपए देने की बात बताई है. इस आधार पर बाजारपेठ पुलिस ने कागल के घर से फेक करेंसी जब्त की है. इस घटना के बाद राहुल काबरा और प्रतिक नवलखे फरार बताएं जा रहे है.