अमरावती शहर में एक बार फिर नकली नोट मिलने की जानकारी सामने आई है. 500 रुपये के नकली नोट बड़ी तादाद में मार्केट में सर्कुलेट किए जा रहे है. इस मामले में शहर के खोलापुरी पुलिस स्टेशन ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पूरी जानकारी के मुताबिक़ शहर के सराफा बाजार परिसर में ज्यादातर ज्वेलर्स की दुकाने है. ज्यादातर सोने के व्यापारी यही के बैंक ऑफ बड़ोदा की ब्रांच में अपना लेनदेन करते है. 16 अप्रैल 2024 को इसी जगह के दो ज्वेलर्स के मालिकों ने और एक दुसरे व्यापारी ने बैंक में 25 लाख रुपये , दुसरे ने 25 हजार रुपये और तीसरे ने 5 हजार रुपये डिपॉजिट किए. इसके बाद कैशियर ने दिनभर का डिपॉजिट और कैश की जांच की तो उसमें 500 रुपये के कुल 20 नोट यानी कुल 10 हजार रुपये के नकली नोट होने का पता चला. यह भी पढ़े :Vivo Money Laundering Case: दिल्ली की अदालत ने तीन आरोपियों को जमानत दी
जिस व्यापारी ने 25 लाख रुपये जमा कराये, उसके नोटों के बंडल से 14 , 500 रुपये के नकली नोट मिले, जिसने 25 हजार रुपये जमा कराये , उसके नोटों के बंडल से तीन नकली नोट और जिसने 5 हजार रुपये जमा कराये उसके बंडल से भी नकली नोट बरामद हुए. ऐसे कुल 20 नकली नोट बरामद किये गए है. इस घटना के बाद बैंक मैनेजर ने खोलापुरी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाई.