Video: पांचवें फ्लोर से कूदकर 11वीं के स्टूडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा,'मौत एक सच्चाई है, जिसे हम सभी को स्वीकारना होगा,' इंदौर की घटना
Credit -Latestly.Com

Video: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक 11वीं के स्टूडेंट ने एबी रोड के प्रेस कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली है. स्टूडेंट का नाम विनायक मिश्रा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट सुबह योगा करने के लिए छत पर गया था और 7 बजे के करीब वह छत से कूद गया.

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जो इंग्लिश में लिखा हुआ है, जिसमें छात्र ने लिखा है ,' भगवान के लिए आप सभी मुझे माफ़ कर दीजिए, मौत एक सच्चाई है, जिसे हम सभी को स्वीकारना होगा और आगे बढ़ना होगा. सभी का जीवन उज्वल हो , सेहत ही संपत्ति है. आगे लिखा है ,' मैं सामान्य बच्चा नहीं हूं . आई एम कमिंग सुन. जानकारी के मुताबिक़ छात्र काफी दिनों से डिप्रेशन में था और अपने रूममेट्स से बार -बार कह रहा था की गणेशजी चले गए और वो भी चला जाएगा. ये भी पढ़े:Indore Video: चेकअप कराने गए मरीज को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर के सामने हुई मौत, इंदौर की घटना का वीडियो वायरल

इंदौर में छात्र ने की आत्महत्या 

पुलिस के मुताबिक़ मृतक मैहर का रहनेवाला है और इंदौर के एमआईजी इलाके के स्वदेश भवन के चौथे फ्लोर पर स्थित नीलगिरी हॉस्टल में रहता है. छात्र बर्फानी एकेडमी में 11वीं में पढ़ता था. आज भी वह रोज की तरह योगा करने के लिए छत पर गया हुआ था. कुछ देर के बाद गार्ड को कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी, वो दौड़ा तो विनायक नीचे खून से लथपथ पड़ा हुआ था. इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. इस आत्महत्या के बाद मृतक के परिजन सदमे में है.इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.