विद्या बालन (Vidya Balan) की नई फिल्म शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही इसको लेकर चर्चा हो रही है. फिल्म में विद्या बालन मानव कंप्यूटर के नाम से मशहूर शकुंतला देवी का निभा रही हैं. ट्रेलर में बिंदास और मजाकिया अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है. वो माना जा रहा है कि विद्या बालन ने शकुंतला देवी के किरदार को बखूबी उकेरा है. ऐसे में अब फिल्म का दूसरा गाना रानी हिंदुस्तानी रिलीज हो चुका है. फिल्म का ये गाना बेहद ही मजेदार है. जिसमें विद्या बालन का चुलबुला अंदाज देखते ही बन रहा है.
इस गाने में शकुंतला देवी के सफर को दिखाया गया है. जो बेहद ही कमाल का लग रहा है. इस गाने को अपनी आवाज दी है मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने. सुनिधि की खनकदार आवाज इस गाने में मानो जोश भर दे रही हो. म्यूजिक सचिन जिगर का है जबकि लिरिक्स लिखे है वायु ने.
अनु मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या बालन के साथ-साथ जिशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा और अमित साध जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. यह फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं. जिसे दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.