कपिल शर्मा के शो में नजर आए रामानंद सागर के राम, सीता और लक्ष्मण, रामायण के 33 साल पूरे होने का मनाया जश्न
कपिल के शो में रामायण की टीम (Image Credit: Sony)

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो में आए दिन अलग अलग फील्ड्स के महारथी दस्तक देते दिखाई देते रहते हैं. फिर चाहे वो बॉलीवुड सेलेब्स हो या किसी और फिल्ड से जुड़े हुए. कपिल के इस कॉमेडी मंच पर पहुंचकर सितारों दिल खोलकर बातें करते हैं और हंसते हैं. लेकिन अब कपिल शर्मा के इस शो में कुछ ऐसे मेहमानों ने दस्तक दी है. जिसके साथ हिंदुस्तान की जनता के बड़े हिस्से का दिल से जुड़ाव रहा है. हम बात कर रहे हैं रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी का.

दरअसल ये सभी रामायण के 33 साल पूरे होने की ख़ुशी में कपिल शर्मा के कॉमेडी मंच पर पहुंचे. जिसकी फोटो सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई है. जहां ये सभी हाथ जोड़े हुए खड़े दिखाई दे रहे हैं. दरअसल 33 साल ये चेहरे भारतीयों के दिलों में राज करते थे. इतने लम्बे समय के बाद इन्हें साथ देखना एक दिलचस्प वाकये के समान है.

वैसे आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही अरुण गोविल ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से ख़ास बात करते हुए कहा था कि रामायण के बाद उनका करियर रुक सा गया, क्योंकि निर्माता उन्हें किसी अन्य किरदार में कास्ट नहीं करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत उन्होंने हिंदी फिल्म में हीरो के तौर पर की थी और 'रामायण' के बाद जब वो बॉलीवुड में वापस लौटना चाहते थे तो निर्माता कहते थे, 'आपकी राम वाली छवि काफी मजबूत है, हम आपको किसी और किरदार में कास्ट नहीं कर सकते या सहायक भूमिका नहीं दे सकते हैं'."