मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कनाडा में स्थित कैफे “कैप्स कैफे” (Kap's Cafe) पर एक बार फिर गोलीबारी की गई है. गुरुवार को कुछ बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पिछले चार महीनों में तीसरी बार है जब इस कैफे को निशाना बनाया गया है. इस वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से जुड़े लोगों ने ली है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि हमलावरों ने बिना नकाब के कैफे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि कैफे हाल ही में पिछले हमले के बाद ही फिर से खुला था. इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन लोग दहशत में हैं.
CCTV में कैद हुई वारदात
हमलावरों में से कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिलों (Goldy Dhillon) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली. उन्होंने लिखा, "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह". आज Kap's Cafe पर फायरिंग हमने की है. आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन जिन्होंने हमसे धोखा किया या हमारे धर्म के खिलाफ बोला, उन्हें चेतावनी है.”
Kap's Cafe पर तीसरी बार हमला
कैप्स कैफे पर इससे पहले भी दो बार फायरिंग हो चुकी है. पहली घटना 10 जुलाई 2025 को हुई. दूसरी घटना 7 अगस्त 2025 को हुई. पिछले दोनों मामलों में भी कैफे की खिड़कियां तोड़ दी गई थीं. सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई थी. लेकिन लगातार हो रहे हमलों ने कैफे की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
जांच में जुटी पुलिस
कनाडा के Surrey पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है.













QuickLY