कुछ समय पहले अभिनेता करण वाही (Karan Wahi) को लेकर कुछ ऐसी खबरें सामने आई थी जिन्होंने सबको हैरानी में डाल दिया था. बताया जा रहा था कि करण वाही को एक मॉडल के साथ यौन शोषण के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है. सभी मीडिया रिपोर्ट्स में करण वाही की फोटो का इस्तेमाल किया गया था पर असल में बात कुछ और थी. करण ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में सच्चाई बताई.
करण वाही ने लिखा कि, "मेरी कुछ मीडिया पोर्टल्स से गुजारिश है कि वो थोड़े जिम्मेदार बने और इस बात की जांच करें कि किस करण वाही की बात हो रही है. उन आर्टिकल्स में मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करें जो मेरे बारे में नहीं है. आपकी लापरवाही किसी को बहुत परेशानीयों में डाल सकती हैं. धन्यवाद."
यह भी पढ़ें:- #MeToo: अंतरंग दृश्य फिल्माने पर करण वाही ने दिया ये बड़ा बयान, आप भी पढ़ें
बता दें कि इस मामले में जिस करण वाही की बात हो रही है वो एक म्यूजिक कंपोजर है. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में करण ने मॉडल को अपने घर पर बुलाया था. वहां पर एमएस नागर नामक एक फिल्ममेकर और करण ने मॉडल की ड्रिंक में दवा मिलाकर उसे बेहोश कर दिया. फिर दोनों ने उसके साथ यौन शोषण किया. बताया जा रहा है कि मॉडल उत्तराखंड से मुंबई एक अभिनेत्री बनने आई थीं.