मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में तब चर्चा में आ गए जब एक वकील ने उनके शो के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. उन्होंने शो में कोर्ट का अपमान करने की बात कही. जिसके बाद अब एक और मामला सामने आया है. हालांकि इस बार शिकायत कपिल शर्मा ने दर्ज करवाई थी. जिसमें अब कार डिजाइनर के बेटे बोनीटो छाबड़िया (Bonito Chhabaria) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल ये पूरा मामला साल 2017 का है जब कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया को कपिल शर्मा ने वैनिटी वैन बनाने के लिए 5.3 करोड़ रुपए दिए थे. मगर उन्हें वैनिटी वैन नहीं मिली. कपिल के मुताबिक छाबड़िया को उन्होंने मार्च से लेकर मई महीने के बीच में 5 करोड़ में रुपए दिए थे. लेकिन साल 2019 तक कोई प्रोग्रेस ना होने के बाद नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल को अप्रोच किया. लेकिन इस मामले में बात तब और बढ़ गई जब साल 2020 में उनसे 1.20 करोड़ रुपए वैनिटी पार्किंग चार्जेस के तौर मांगे गए. जिसे बाद कपिल शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने बोनीटो छाबड़िया को पूछताछ के लिए बुलाया और फिर गिरफ्तार कर लिया.
आपको बता दे कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद कपिल शर्मा शो की शूटिंग फिर शुरू हो गई है. शो में अब तक अक्षय कुमार से लेकर सैफ अली खान तक कई बड़े सेलेब्स नजर आ चुके हैं.