कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो के मेकर्स के खिलाफ अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी में FIR दर्ज हुई है. इस केस को एक वकील ने शो के मेकर्स के खिलाफ दर्ज करवाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शो एक एपिसोड में एक्टर्स कोर्ट रूम सीन्स के दौरान शराब पीने का अभिनय कर रहे हैं. जो सीधे तौर पर कोर्ट के सम्मान का हनन है. जिसके चलते शिकायतकर्ता ने मामला दर्ज करवाया है. इस मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होनी है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक वकील ने कहा सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कपिल शर्मा शो बेहद फूहड है. वे महिलाओं पर भद्दे कमेंट भी करते हैं.
उन्होंने आगे अपनी बातचीत में कहा कि एक एपिसोड में, मंच पर एक अदालत स्थापित की गई थी और अभिनेताओं को सार्वजनिक रूप से शराब पीते देखा गया था. यह कोर्ट की अवमानना है. इसलिए मैंने कोर्ट में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है और इस तरह प्रदर्शन पर रोक लगनी चाहिए.
वकील के मुताबिल कपिल शर्मा का ये शो 19 जनवरी को पहले टेलीकास्ट हुआ था. जिसके बाद ये 24 अप्रैल को दोबारा टेलीकास्ट हुआ था. इसके सीन में अदालत का सेटअप लगाया गया था. जहां एक किरदार को शराबी बनाकर एक्ट करते हुए दिखाया गया है. ये अदालत की तौहीन है.