बिग बॉस' (Bigg Boss) के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम (Swami Om) का नाम किसी के लिए नया नहीं है. शो में अपने बर्ताव से मेकर्स के लिए परेशानी खड़े करने वाली शो ओम शो के बाहर भी हमेशा चर्चा में रहते थे. लेकिन अब उनसे जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ देर पहले ही स्वामी ओम (Swami Om) का निधन हो गया है. वो कई दिनों से बीमार चल रहे थे. 3 महीने पहले उन्हें कोरोना भी हुआ था. अब खबर है कि उन्होंने NCR के लोनी स्थित DLF अंकुर विहार के अपने घर में अंतिम सांस ली है.
जी न्यूज़ की खबर के मुताबिक 15 दिन पहले स्वामी ओम को पैरालेसिस हुआ था. जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ गई. लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहें. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के बोध घाट पर किया गया.
आपको बता दे कि बिग बॉस 10 में स्वामी ओम जैसा खेल रहे थे उससे शो को टीआरपी तो आ रही थी लेकिन वो मेकर्स के लिए परेशानी भी खड़े कर रहे थे. लेकिन एक टास्क के दौरान जब उन्होंने बर्तन में यूरिन किया तो सलमान खान नाराज हो गए. उन्होंने स्वामी ओम को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.













QuickLY