लोकसभा चुनाव 2019: नई दिल्ली सीट से चुनाव लडेगा 'बिग बॉस' का ये विवादित कंटेस्टेंट, बीजेपी को देगा टक्कर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली: विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाले स्वयंभू बाबा स्वामी ओम ने रविवार को कहा कि वह नयी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 'बिग बॉस' के प्रतिभागी रहे स्वामी ओम ने एक बयान में कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ''हिंदू-विरोधी'' रवैये के खिलाफ लड़ेंगे, जिन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह ''झाड़ू'' को हिन्दू धर्म के प्रतीक स्वास्तिक के पीछे भागते दिखाया गया था. बयान में कहा गया है कि कई हिंदू संगठनों ने शनिवार को बैठक कर उनका नाम तय किया.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कांग्रेस-बीजेपी-आप के बीच तिरंगी मुकाबला है. वैसे बताया यह भी जा रहा है कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन भी हो सकता हैं. ऐसे में बीजेपी को काफी मेहनत करनी पड़ेगी.