प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई. इस जीत के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जहां कई बड़े सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी वहीं निर्देशक महेश भट्ट ने उनकी जीत पर अपना खेद व्यक्त कर दिया. महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने पीएम मोदी (PM Modi) की जीत पर बात करते हुए कह दिया कि वो इस दस्तूर नहीं मानते हैं.
महेश भट्ट ने ट्विटर पर टाइम मैगजीन के एक आर्टिकल को शेयर करके लिखा, "ऐसे दस्तूर को, सुबह ए बेनूर को, मैं नहीं मानता मैं, नहीं मानता- मोदी ने खतरनाक राष्ट्रवाद को उजागर किया है. उनके दूसरे कार्यकाल के साथ ये और मजबूत होता जाएगा."
“Aisse Dastoor Ko
Subhae Beynoor Ko
Mein Nahin Maanta
Mein Nahin Jaanta” - Modi has unleashed dangerous Hindu nationalist ideas. They'll only get stronger with a second term" https://t.co/XNkXwfyAmr
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) May 25, 2019
महेश भट्ट ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने देश में हिंदू राष्ट्रवाद की मानसिकता को और भी मजबूत कर दिया है जोकि घटक है. ये विचार अब उनके दूसरे कार्यकाल में जनता के बीच और भी मजबूत होता जाएगा.
भाजपा की इस जीत ने बहुत सारे स्वघोषित बुद्धजीवीओ क़ा भ्रम तोड़ दिया कि वो सच में किसी उल्लू से कम नहीँ । 😂 😂
— रेखा तिवारी (@rekha_chaubey) May 25, 2019
ये देश केवल मुस्लिमों का नहीं है इस बात की गांठ बाँध लो
मुस्लिम देश बनाने का ख्याल ही तुम्हें रुला रहा है l
केसा भारत चाहते हो
कसाब का या कलाम का?
बगदादी का या दारा शीकोह का
हिन्दुओ के साथ खुश नहीं रह सकते तो कमी तुम्हारे खून में है
यानि मुस्लिम कभी खुश नहीं रहता
जारी रखो अजेंडा
— R K Gupta (@rkgmhc) May 25, 2019
हिंदुओ को आतंकवादी कहने वाले अब रो रहे हैं....
— Vikky (@vksingh592) May 25, 2019
मुसाफिरों को जो छांव दे,
हाँ हम वही दरख़्त हैं।
नेता की खातिर राष्ट्र विरोध न हो,
इसमें भी हम सख्त हैं।
स्वाभिमान का बहता जो रणभूमि में,
हम में वही रक्त हैं।
खानदानी गुलाम वो बने रहें,
गर्व है कि हम मोदी भक्त हैं।
— Nidhi gupta 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@nidhidynamic) May 25, 2019
महेश के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे और उनका मजाक उड़ाने लगे. एक यूजर्स ने लिखा कि बीजेपी की इस जीत ने बहुत सारे स्वयंघोषित बुद्धजीवियों का भ्रम तोड़ दिया है. वहीं दूसरे ने लिखा कि इसे मुसलमान देश बनाने का ख्याल ही तुम्हें रुला रहा है.