भोपाल: भगवान को लेकर दिये गये विवादित बयान ने टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने (Hurting Religious Sentiments) पर श्वेता तिवारी के खिलाफ भोपाल (Bhopal) के श्यामला हिल्स थाने में FIR दर्ज हो गई है. Shweta Tiwari के विवादित बयान से मचा बवाल, MP के गृृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए जांच के आदेश
श्वेता तिवारी ने भोपाल में विवादित बयान देते हुए कहा था कि "मेरी ब्रा (Bra) का साइज भगवान ले रहे हैं." उनके इस बयान (Statement) पर लोगों ने काफी तीखी प्रतिक्रया दी.
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने पुलिस को उनकी टिप्पणी की जांच करने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि श्वेता तिवारी अपनी वेब सीरीज ‘‘शो स्टॉपर’’ के प्रमोशन के लिए भोपाल आई थीं. यहां श्वेता ने अपनी टीम के साथ एक प्रेस कॉफ्रेंस में हिस्सा लिया था. मीडिया से बात करते हुए श्वेता ने भगवान को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि "मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं."
श्वेता तिवारी पर भड़के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
श्वेता के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तजी से वायरल हो गया. एक्ट्रेस के लिए लोगों में काफी गुस्सा नजर आया. भोपाल में हिंदू संगठनों ने एक्ट्रेस का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा था "धर्म के नाम पर सेलेब्रिटी हदें पार कर रहे हें. मैंने इसे सुना है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. मैंने भोपाल के पुलिस आयुक्त को इसकी जांच करने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उसके बाद हम देखेंगे कि मामले में क्या कार्रवाई की जा सकती है.’’