Bigg Boss 13 Day 110 Highlights: पारस की मां ने दी सलाह अब ना बनो किसी का गॉड फादर, तो वहीं विशाल और आरती में हुई लड़ाई
बिग बॉस 13 (Image Credit: Colors)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इस समय सदस्यों के अपने घर में आ रहे हैं. जिसके चलते घर का पूरा माहौल बदल हुआ है. घर में आज भी सदस्यों के परिवार वालों के आने का सिलसिला जारी रहा. जिसके चलते घर का माहौल काफी इमोशनल हो गया. घर में सबसे पहले एंट्री की असीम के भाई उमर रियाज ने. जिनके आते ही असीम ने सबसे पहले हिमांशी के बारे में पूछताछ की. जिसके बाद उमर ने भी हिमांशी की शादी और एंगेजमेंट टूटने की खबर को कन्फर्म किया. जिसके चलते असीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जिसके बाद उन्होंने सभी से मुलाकात की साथ ही सिद्धार्थ को असीम का बड़ा भाई बताते हुए उसका शुक्रिया अदा किया.

जिसके बाद घर में एंट्री की सिद्धार्थ शुक्ला की मम्मी ने  जिन्होंने घर में आते ही सभी के साथ बड़े मजे के साथ मुलाकात की. तो वहीं घर वाले भी उनसे मिलकर काफी खुश हो गए. जिसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ को घर में सभी के साथ मस्ती मजाक के साथ रहने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ को घर में पूरे कपड़े पहनने की सलाह भी दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

जिसके बाद घर में आई पारस छाबड़ा की मां जिन्होंने घर में आते ही पारस को अपना स्टेंड लेकर खेलने की बात कही. उन्होंने पारस को कहा कि अब वो गॉड फादर ना बने. क्योंकि अब शो में उनका अलग रूप दिख रहा है. तो वहीं पारस उन्हें अपनी बात समझाते दिखाई दिए. लेकिन उनकी मां ने साफ  कहा कि वो अब अपने गेम पर ध्यान दे. तो वहीं इस दौरान रश्मि देसाई काफी इमोशनल हो गई. क्योंकि उन्हें अपनी मां की याद आ गई. जिसके बाद सिद्धार्थ रश्मि को समझाते दिखाई दिए.

जिसके बाद घर में आए रश्मि के भाई के बच्चे. जिन्हें देखकर रश्मि इमोशनल होकर रोने लगी. तो वहीं दोनों बच्चे रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती कराते दिखाई दिए. इसके साथ ही घर में कैप्टन का टास्क खत्म हो गया. जिसे कोई भी घर वाला नहीं जीत सका. जिसके बाद सभी घर वालें अपनों से हुई मुलाकात पर चर्चा का इमोशनल करते दिखाई दिए. जिसके बाद रश्मि और सिद्धार्थ भी पुरानी यादों को जिक्र करते दिखाई दिए.

तो वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर विशाल आदित्य सिंह और आरती सिंह के बीच बहस होती दिखाई. इस दौरान आरती विशाल से कहती हैं कि तुम्हे पछतावा नहीं हो रहा. तो वहीं दूसरी तरफ विशाल आरती से कहती तुम हर तरफ तिल्ली लगाना बंद करों. जिसके बाद इनके बीच जमकर ड्रामा देखने को मिला. तो वहीं सिद्धार्थ और शहनाज के बीच एक बार फिर नोक झोक शुरू हो गई. जहां शहनाज सिद्धार्थ को परेशान करती दिखाई दी. दोनों के बीच खींचतान अगली सुबह भी जारी रही.  जिसके बाद शहनाज एक बार फिर सिद्धार्थ को छेड़ती दिखाई दी. जिसके बाद घर वाले भी सिद्धार्थ की टांग खिंचाई करते दिखाई दिए.  तो वहीं माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बीच भी खींचतान देखने को मिली. जहां माहिरा पारस पर निशाना साधते हुए कहती है कि क्या मैं तुम्हारे कारण घर में टिकी हूं. जाहिर है ये घर में आए रिश्तेदारों की नसीहत का असर है.