R Madhavan Reacts to Social Media Allegations: आर माधवन ने यंग गर्ल्स से चैटिंग के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘हर बार सोच-समझकर बोलना पड़ता है…’

R Madhavan Reacts to Social Media Allegations: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन हाल ही में एक अफवाह को लेकर सुर्खियों में थे, जिसमें दावा किया गया कि वह इंस्टाग्राम पर यंग गर्ल्स से बातचीत कर रहे हैं. इस मामले पर अब खुद माधवन ने चुप्पी तोड़ी है और इन खबरों को खारिज किया है. आर माधवन ने हाल ही में चेन्नई में एक ऐप लॉन्च इवेंट के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "मैं एक एक्टर हूं और सोशल मीडिया पर मुझे कई लोग मैसेज करते हैं. मान लीजिए, एक लड़की मुझे मैसेज करती है, 'मैंने आपकी फिल्म देखी, बहुत पसंद आई. आप शानदार अभिनेता हैं, आपने मुझे प्रेरित किया.' इसके अंत में वह बहुत सारे हार्ट, किस और लव इमोजी लगा देती है."

माधवन ने बताया कि जब कोई फैन इतनी भावनाओं के साथ मैसेज करता है तो वह विनम्रता से जवाब देते हैं – ‘बहुत-बहुत धन्यवाद. बहुत दयालु हैं आप. भगवान आपको आशीर्वाद दें.’ लेकिन इसके बाद कई बार ऐसा होता है कि फैन उनके रिप्लाई का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देता है. इस पर लोग सिर्फ हार्ट और लव इमोजी देखते हैं और अफवाहें उड़ने लगती हैं कि ‘माधवन यंग गर्ल्स से चैट कर रहे हैं.’

R Madhavan clears the air about the rumour that was circulating here that he was making out with young girls

byu/MadHouseNetwork2_1 inBollyBlindsNGossip

माधवन ने दी अपनी सफाई

अभिनेता ने आगे कहा, "अगर मुझे हर बार सोशल मीडिया पर कोई भी मैसेज भेजने से पहले इतनी सावधानी बरतनी पड़े, तो सोचिए कि जिन्हें मुझसे कम अनुभव है, वे कितनी मुश्किल में पड़ सकते हैं." माधवन का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं.

आर माधवन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन जल्द ही विजय की साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आएंगे, जिसमें कंगना रनौत भी अहम भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा वह करण सिंह त्यागी की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में भी दिखेंगे, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं.