![प्रभास और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म का Fan-Made Poster हुआ वायरल, देखकर आप भी हो जाएंगे इम्प्रेस प्रभास और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म का Fan-Made Poster हुआ वायरल, देखकर आप भी हो जाएंगे इम्प्रेस](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/Prabhas-Pooja-Hegde-380x214.jpg)
फिल्म बाहुबली (Bahubali) से साउथ ही नहीं बल्कि पूरे देश के फेवरेट स्टार बन गए प्रभास (Prabhas) की जबरदस्त फैन फॉलोविंग हैं. यही वजह है कि प्रभास से जुड़ी हर बात खबर बन जाती है. ऐसे में खबर आ रही थी कि प्रभास के फैन्स को इस लॉकडाउन में ख़ास तोहफा मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास की अगली फिल्म का पोस्टर जल्द ही लांच किया जा सकता है. हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी. लेकिन अब इंटरनेट पर फैन का बनाया हुआ एक पोस्टर तेजी वायरल हो रहा है. जिसमें प्रभास और पूजा की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.
दरअसल फिल्म बाहुबली के बाद से ही फैन्स प्रभास से बड़ा धमाका चाहते हैं. साहो ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की लेकिन फैन्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी. ऐसे में फैंस भी प्रभास से एक हिट फिल्म की डिमांड कर रहे हैं. साहो के बाद प्रभास जान नाम की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए. इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका में नजर आने जा रही है.
लॉकडाउन से पहले प्रभास अपनी इसी फिल्म के लिए यूरोप में एक लंबे शेड्यूल के लिए मौजूद थे. माना जा रहा है कि फैंस की लगातार डिमांड पर मेकर्स अब प्रभास की इसी फिल्म का टाइटल और लुक पोस्टर रिलीज कर सकते हैं. लेकिन अब फैन का बनाया हुआ ये पोस्टर सामने आया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
#Prabhas20 Fan Made Poster...
As It Will Be A Periodic Love Story, We Can’t Predict The Look, That Makes It More Interesting#Prabhas #PoojaHegde #Prabhas20
Design:imdarlingvicky pic.twitter.com/Q9c78JTqf8
— Imdarlingvicky (@imdarlingvicky) April 16, 2020
ये फिल्म गोपीकृष्णा मूवीज के बैनर टेल बन रही है. जिसका नाम जान बताया जा रहा है. फिल्म प्रभास एक ज्योतिषी का किरदार निभाने जा रहे हैं जबकि पूजा एक वायलिन टीचर के रोल में नजर आयेंगी. ये प्रभास की 20वीं फिल्म है. जिसे लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.