Fish Venkat Death: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है. जाने-माने अभिनेता फिश वेंकट का 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनकी हालत और बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ICU में इलाज के दौरान उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता बताई गई थी. कुछ दिनों पहले वन इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने बताया था कि उनके पिता की हालत बेहद गंभीर है और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसका खर्च कम से कम 50 लाख आएगा. उन्होंने कहा था कि प्रभास की टीम से किसी ने कॉल कर आर्थिक मदद देने की बात कही थी.
हालांकि बाद में परिवार ने सुमन टीवी को बताया कि वह कॉल फर्जी था. परिवार के एक सदस्य ने कहा, “असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ. हम हर कॉल का जवाब दे रहे हैं, क्योंकि कोई मदद मिल जाए. किसी अनजान व्यक्ति ने प्रभास अन्ना का सहायक बनकर हमसे बात की, लेकिन बाद में पता चला कि वह फेक कॉल था. हमें अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है.”
फिश वेंकट का असली नाम वेंकट राज था. वह अपने ज़बरदस्त तेलंगाना एक्सेंट और हास्यपूर्ण अंदाज के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 'बन्नी', 'अधुर्स', 'धी', और 'मिरपकाय' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. हाल ही में वह 'आहा' की थ्रिलर फिल्म 'कॉफी विद अ किलर' में नजर आए थे.
कोविड-19 महामारी के दौरान वह 'मा विन्था गाधा विनुमा' और 'डीजे टिल्लू' जैसी फिल्मों में भी दिखे, जहां उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था. उनके निधन से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है. फैंस और साथी कलाकारों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.













QuickLY