Prakash Raj को प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने किया तलब, जाना पड़ सकता है जेल!
Prakash Raj (Photo Credits: Facebook)

Prakash Raj Faces ED Probe in Money Laundering Case: एक्टर और राजनेता प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें तलब किया है. त्रिची स्थित प्रणव ज्वैलर्स ने कथित तौर पर उच्च रिटर्न के वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे. TV Serial On Atal Bihari Vajpayee: 'चिंगारी से शोला' कैसे बने अटल बिहारी बाजपेयी? असल जिंदगी की अनसुनी कहानियां लेकर आ रहा है ये टीवी सीरियल

एक्टर प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर थे और इस मामले में वह जांच के दायरे में हैं. ईडी ने 20 नवंबर को कंपनी पर छापा मारा था और 23.70 लाख रुपये की अस्पष्ट नकदी और कुछ सोने के आभूषण जब्त किए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABP News (@abpnewstv)

ईडी के मुताबिक, प्रणव ज्वैलर्स ने जनता से जमा किए गए पैसे को फर्जी संस्थाओं/प्रवेश प्रदाताओं को हस्तांतरित करके धोखाधड़ी की. कंपनी ने दावा किया था कि वह 10 प्रतिषत प्रति माह का रिटर्न देगी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी. प्रकाश राज ने इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर प्रकाश राज को इस मामले में दोषी पाया जाता है, तो उन्हें जेल की सजा भी हो सकती है.