बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में जहां वेब सीरीज और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का चलन बढ़ता जा रहा है वहीं सलमान खान (Salman Khan) अब भी इस प्लेटफॉर्म से दूर ही रहना चाहते हैं. कई ऐसे कलाकार हैं जो वेब कंटेंट के लिए काम कर चुके हैं. कई कलाकार ऐसे भी हैं जो वेब सीरीज (web series) में काम करने को लेकर उत्सुक हैं लेकिन सलमान खान इन सब में अलग है. वेब सीरीज को लेकर उनकी अपनी एक राय है. उनका कहना है कि जिस तरह से वेब कंटेंट में सेंसरशिप नहीं होती और बोल्ड कंटेंट (bold content) प्रसारित किया जाता है, ये उन्हें पसंद नहीं.
हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में सलमान खान ने कहा, "वेब कंटेंट में सेंसरशिप नहीं होती. फिल्मोंi में हम दो-चार पंचेस काट देते हैं तब जाकर हमें ए प्रमाण मिलता है. या फिर हम कुछ सीन्स हटा देते हैं तब जाकर यूए प्रमाण मिलता है. लेकिन वेब कंटेंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (digital platforms) में ऐसा नहीं होता. यहां एक ऐसी समीति बनाई जानी चाहिए जो इसपर ध्यान दे. मुझे तकलीफ इस बात की है कि लोग इसे देख रहे हैं और इसमें बच्चे भी शामिल हैं. आज बच्चों के पास भी फोन है और इसलिए मुझे ये ठीक नहीं लगता."
इसके बाद सलमान से जब पूछा गया कि क्या वो निर्देशन के कदम रखेंगे? तो उन्होंने कहा, "अभी तो नहीं लेकिन मैं भविष्य में फिल्म निर्देशन कर सकता हूं. लेकिन मैं एक छोटी फिल्म बनाऊंगा. बड़ी पिक्चर का मतलब ये होता है कि प्रोडक्शन में पैसा खर्च करो, मतलब बड़ा प्लॉट होना चाहिए और बड़ा कंटेंट होना चाहिए."