ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इन दिनों न्यूयॉर्क (New York) में अपनी कैंसर (Cancer) की बीमारी से रिकवर कर रहे हैं. इसी बीच वो न्यूयॉर्क सिटी में शॉपिंग के लिए निकले था जब एक शो स्टोर में जूतों के दाम देखकर उनके भी पसीने छुट गए. ऋषि वहां एक बड़े ही शानदार शू स्टोर में थे जहां कई प्रकार के जूते मौजूद थे. इस दौरान ऋषि कपूर की नजर एक ऐसे जूते (shoes) पर पड़ी जिसकी कीमत 40,000 हजार डॉलर्स यानी 27 लाख रूपए थी.
ये जूते नाइकी जॉर्डन एयर एडिशन (Nike Jordan Air Edition) के थे जिसकी कीमत 20,000 हजार डॉलर (dollars) यानी 13.7 लाख, 25,000 डॉलर यानी की 17.2 लाख रूपए थी.ऋषि ने इन जूतों की फोटो को अपने ट्विटर पर शेयर करके लिखा, "प्राइज जूम करके देखो. ये मुझे उस कहावत की याद दिलाता है, "जूता सोने का हो या चांदी का- पहना तो जाता है पाओं में. अजीबोगरीब!"
Zoom on to the prices below and see it. Reminded of the saying. “Joota sone ka ho ya chaandi ka-pehna toh jaata hai paon mein” Crazy! pic.twitter.com/6NjemHFtzE
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 27, 2019
इसी के साथ ऋषि ने उस शो स्टोर की फोटो शेयर करके लिखा, "ये स्नीकर्स का अब तक का सबसे बड़ा स्टोर है जो मैंने देखा है. यहां न्यूयॉर्क में ही 12,000 हजार से ज्यादा स्टाइल्स हैं. ये देखकर हैरान हूं कि स्नीकरस 40,000/27,000/25,000/20,000 डॉलर्स में बिक रहे हैं. ज्यादातर 5,000 डॉलर्स और उसके ज्यादा कीमत में बिक रहे हैं."
Biggest sneaker store I have seen with more than 12,000 styles and models in NY. Shocked to see sneakers sell for $40,000/$27,000/$25,000/$20,000 etc...Most sell for$5,000 and above. pic.twitter.com/a3nY8SLvbB
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 27, 2019
आपको बता दें कि ऋषि ने हाला ही में इस बात की पुष्टि की थी कि अब वो रोगमुक्त हैं और इन दिनों रिकवरिंग स्टेज में हैं. इसके बाद वो डॉक्टरों से सलाह लेकर जल्द ही भारत (India) लौटेंगे.