रामलीला (Ramlila) हमेशा से ही हमारे दिलों के बेहद करीब रहा है. महाकाव्य का हर किरदार जीवन में एक सीख देता है. अलग- अलग मोहल्ले और शहरों में रामलीला होना आम बात है. लेकिन कोरोना काल के दौरान अगर आप बिना कहीं जाए ही रामलीला का आनंद लेना चाहते है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. क्योंकि दूरदर्शन पर आज शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे के बीच अयोध्या में होने जा रही रामलीला का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जो 5 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें कई भोजपुरी और बॉलीवुड सितारें अपना दम दिखाते दिखाई देंगे. जिन्हें देखने के बाद आपको अपने बीते दिन याद आ जाए.
आपको बता दे कि इस रामलीला का उद्घाटन समारोह अयोध्या में किया जा रहा है. जिसे प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की मौजूदगी में किया जाएगा. जहां कई सितारें भी मौजूद रहेंगे. तो जानिए जानते है कौन कौन से किरदार शो में नजर आने जा रहें हैं.
रवि किशन- परशुराम
View this post on Instagram
भाग्यश्री- सीता
View this post on Instagram
विन्दु दारा सिंह- हनुमान
View this post on Instagram
शाहबाज़ खान- रावण
View this post on Instagram
ऋतू शिवपुरी- कौशल्या
View this post on Instagram
असरानी- नारद
View this post on Instagram
शक्ति कपूर- अहिरावण
Happy birthday to our one and only #ShaktiKapoor ji ! Keep rocking Paaji . pic.twitter.com/o4LMQ0ypa6
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) September 3, 2020
रजा मुराद- कुम्भकरण
View this post on Instagram
फिलहाल इस रामलीला में राम और लक्ष्मण किरदार कौन निभाता दिखाई देगा ये साफ नहीं हो पाया है. लेकिन जिस तरह के नामी कलाकार इस रामलीला से जुड़े है उन्हें जानने के बाद हर कोई इन्हें देखने के लिए उत्साहित तो जरूर हो रहा है.