प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी हुई पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग की मुरीद, भाषण सुन कह दी ये बात
Image Credit: Instagram

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के उच्चस्तरीय जलवायु सम्मेलन (Climate Summit) में स्वीडन (Sweden) की 16 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने ऐसा भाषण दिया. जिसकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है. अपने इस भाषण में ग्रेटा थनबर्ग ने बर्बाद हो रहे इको सिस्टम (Eco System) पर सभी का ध्यान खिंचा और बुरी तरह से लताड़ा. अपने भाषण में ग्रेटा भावुक हो गई उन्होंने कहा, "आपने हमें असफल कर दिया. आपने हमें छला है. हम युवाओं की आंखें आप लोगों पर हैं और अगर आपने हमें फिर असफल किया तो हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे." ग्रेटा थनबर्ग की इस स्पीच के बाद बॉलीवुड (Bollywood) भी उनकी वाहवाही कर रहा है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने उनकी इस स्पीच को शेयर किया.

प्रियंका चोपड़ा ने इस स्पीच को शेयर करते हुए लिखा कि ‘शुकिया ग्रेटा थनबर्ग. हमारे चेहरे पर आपका ये मुक्का बेहद जरूरी था.’

इसके बाद आलिया भट्ट ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘सुनिए, सीखिए, सोचिए और फिर कदम उठिए.

 

View this post on Instagram

 

Listen. Learn. Think. Act!! @gretathunberg

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

आपको बता दे कि संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय जलवायु सम्मेलन के दौरान सोमवार को ग्रेटा थनबर्ग ने अपने भाषण से संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित दुनिया के बड़े नेताओं को झकझोर दिया. ग्रेटा ने अपने भाषण में कहा, "आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीना. हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं. लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा ईको सिस्टम बर्बाद हो रहा है."

पर्यावरण कार्यकर्ता ने कहा, "हम सामूहिक विलुप्ति की कगार पर हैं और आप पैसों और आर्थिक विकास की काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं. आपने साहस कैसे किया?"

ग्रेटा ने कहा कि दुनिया जाग चुकी है और आपको यहां इसी वक्त लाइन खींचनी होगी. ग्रेटा ने दुनियाभर के बच्चों और आज की युवा पीढ़ी की आवाज को सामने रखते हुए कहा कि युवाओं को समझ में आ रहा है कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आपने हमें छला है और अगर आपने कुछ नहीं किया तो युवा पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी.

(IANS Input)