कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था. NCB को भारती के पास से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. जिसके बाद भारती और हर्ष ने पूछताछ में कबूल किया कि वो गांजे का सेवन करते थे. जिसके बाद दोनों को देल भेज दिया गया. हालांकि भारती और हर्ष ने एनडीपीएस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों को सशर्त जमानत दे दी है.
जेल से बाहर आने के बाद पहले भारती सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट किये. जिसके बाद अब उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने भी पहली बार इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में भारती और हर्ष एक दूसरे को रोमांटिक अंदाज देखते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
हालांकि जैसे ही हर्ष ने तस्वीरें शेयर की वो ट्रोल होना शुरू हो गए. तमाम यूजर्स उन्हें और भारती को आड़े हाथ लेने लगे. जिसके बाद हर्ष ने भी कई ट्रोलर्स को निशाने पर लिया. लेकिन अब उन्होंने अपने कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है. हालांकि इन तस्वीरों को अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
आपको बता दे कि NCB द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद ये खबर सामने आई थी कि भारती को कपिल शर्मा के शो से बाहर किया जा सकता है. लेकिन फिर कृष्णा अभिषेक ने भारती का सपोर्ट कर अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया