Bharti Singh Weight Loss: कॉमेडियन भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन, बताया वेट लॉस का राज
भारती सिंह (Image Credit: Instagram)

Bharti Singh Weight Loss: भारती सिंह (Bharti Singh) के नए अवतार की काफी तारीफ हो रही है. क्यूट चुलबुली भारती सिंह ने अपना वजन कम कर लिया है. कॉमेडियन ने एक साल में लगभग 15 किलो वजन कम किया है. उन्होंने बताया,'हां, मैं 91 से 76 किलो कम हो गई हूं. मैं भी हैरान हूं कि मैंने इतना वजन कम किया है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं स्वस्थ और फिट महसूस कर रही हूं. अभी सांस नहीं चढ़ती और हलका महसूस होता है. मेरी डायबिटीज और अस्थमा भी कंट्रोल में आ गए हैं. मैं इंटरमिटेंट फास्टिंग फॉलो करती हूं. मैं शाम 7 बजे से 12 बजे के बीच खाना नहीं खाती. भारती ने हंसते हुए कहा मैं दोपहर 12 बजे के बाद खाने पर हमला करती हूं. मेरा शरीर शाम 7 बजे के बाद रात का खाना स्वीकार नहीं करता है. मैंने 30-32 साल बहुत खाना खाया है और उसके बाद एक साल अपनी बॉडी को समय दिया तो शरीर ने सब स्वीकार किया. यह भी पढ़ें: Kapil Sharma के शो में पहुंचे अक्षय कुमार तो भारती सिंह ने उड़ाया उनका मजाक, कहा- इतनी बार तो मालिक ही आता है

भारती आगे कहती हैं,'मैं अब एक अच्छी लड़की बन गई हूं. लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है, जिसमें परिवार का महत्व और खुद से प्यार करना भी शामिल है. आप है तो फैमिली है और काम है. अगर आप खुद से प्यार नहीं करेंगे तो कोई आपसे प्यार नहीं करेगा. बड़ा अच्छा लगता है अपने आप को प्यार करना और स्क्रीन पर देखना. मेरा शरीर बदल गया है. आज जब मैं खुद को देखती हूं, मेरा मुंह इतना पतला लगता है और खुद भी पतली लगती हूं. 'मुझे खुद पर गर्व है'

भारती का कहना है कि वजन कम करने के बावजूद लोग उन्हें क्यूट कहते हैं. एक लाइन उन्हें बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, “जब मेरा वजन ज्यादा था, तो लोग मुझे क्यूट कहते थे. अब डायरेक्ट तो कोई मोटी बोल नहीं सकता था तो, कवर अप करने के लिए क्यूट और बबली बोल देते थे. इसके अलावा, इससे पहले कि दूसरे मुझे मोटा कहें, मैंने अपने वजन का मजाक बनाने का फैसला किया. मैं खुद को हाथी और गेंदे का बच्चा कहती हूं, जो सभी को फनी लगता है. अब सारे कहते हैं की कितनी पतली हो गई है तू! हालांकि, वजन कम करने के बाद भी वे मुझे क्यूट कहते रहते हैं. मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों ने मुझे कभी हॉट नहीं पाया और न ही मुझे वह टैग चाहिए. मुझे क्यूट होना पसंद है."