Shivkumar Verma Health Update: बॉलीवुड फिल्में और टीवी शोज में नजर आ चुके एक्टर शिवकुमार वर्मा को COPD (Chronic Obstructive Pulmonary Disease) के चलते हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर के परिवारवालों ने उनके इलाज की खातिर कई सारे बॉलीवुड स्टार्स से मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर की बेटी राजसी (Rajsi) ने बताया कि उन्होंने अपनी फिक्स्ड डिपाजिट तोड़कर अपने पिता का इलाज कराया. अब उन्हें अस्पताल से छूती मिल गई है अरु उनकी सेहत पहले से ठीक है.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट में शिवकुमार वर्मा की बेटी राजसी ने कहा कि ये दिन उनके लिए बेहद मुश्किल थे. उनके पिता 6 दिनों तक वेंटीलेटर पर थे और इसके चलते वो डिप्रेशन में थी. राजसी ने कहा, "मुझे अपने भाई की मदद की भी मिली क्योंकि उसने खुदको परिवार से अलग कर लिया है और वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता है. मैं ये देखकर हैरान रह गई कि टीवी और बॉलीवुड से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. हमने कई बार मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई भी आगे नहीं आया. कुछ लोगों ने उनका हाल जानने के किये फोन जरूर किया लेकिन आर्थिक सहायता की बात नहीं की. इसके बाद मैंने अपनी फिक्स्ड डिपाजिट को तोड़कर 5 लाख रूपए जमा किये."
राजसी ने बताया, "मैंने अपने एक परिचय की मदद से अपनी पीड़ा समझाकर अटलांटिस अस्पताल से अनुरोध किया और उन्होंने उदारता दिखाते हुए इलाज के खर्च में हमें कुछ छुट भी दी. मैं डॉक्टरों का शुक्रियादा करना चाहूंगी जिन्होंने उनकी ट्रीटमेंट में काफी मशक्कत की."
AN URGENT CALL FOR HELP! #CINTAA Member Shivkumar Verma is suffering from COPD and is also suspected of COVID-19. He is in need of urgent funds for hospital expenses. We humbly urge you to please help by donating whatever you can @amitbehl @akshaykumar @TeamAkshay @iamvidyabalan pic.twitter.com/DIZYvcZaOW
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) December 2, 2020
बता दें कि शिवकुमार वर्मा ने टीवी शो 'कहानी तो मैना की' और 'नादानियां' को प्रोड्यूस किया था जिसके बाद वो आर्थिक रूप से परेशान हो गए थे. बताया गया कि किसी मिडिल मैन ने उनसे शो को प्रसारित करने के लिए और पैसे मांगे जो उन्होंने नहीं दिए और उनके शो को टीवी पर नहीं लाया गया.
बेटी राजसी ने बताया कि धुम्रपान भी उनके पिता के लिए परेशानी का सबब बना है और इसलिए अब उन्हें इसे छोड़ना होगा. साथ ही उन्हें अपना वजन (85 किलो) घटाना होगा और साथ ही ब्रीदिंग एक्सरसाइज करना होगा.
बता दें कि वर्मा को उनके इलाज के लिए सिंटा (CINTAA) से 50,000 हजार रूपए की धनराशी प्राप्त हुई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस Kunickaa Lal ने भी उनकी आर्थिक रूप से मदद की.