Coronavirus Outbreak: फेस मास्क पहनकर अमेरिका से लौटे अनुपम खेर, अब रहेंगे आइसोलेशन में
अनुपम खेर (Photo Credits: Yogen Shah)

Coronavirus Outbreak: वेटरन एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) शुक्रवार को अमेरिका से भारत वापस लौट आए हैं. ऐसे में अनुपम ने बताया कि वो सावधानी बरतते हुए खुद को आइसोलेशन में रखेंगे. देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के चलते वो अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठा रहे हैं. अनुपम ने बताया कि भारत लौटने पर कोरोनावायरस के लिए उनकी जांच की गई जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अनुपम ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "मैंने अभी-अभी लैंड किया है. एयरपोर्ट पर मेरी जांच की गई और मुझे क्लीन चित दिया गया. लेकिन मैं खुद से अपने घर पर रहूंगा और खुद को आइसोलेशन में रखूंगा."

अनुपम की फोटो भी मीडिया में देखने को मिली है जिसमें वो हाथ में ग्लव्स और चेहरे पर मास्क पहने हे नजर आए. ये भी पढ़ें: COVID-19: अमिताभ बच्चन भी कोरोना वायरस के चलते हैं आइसोलेशन में? ये है Viral Photo की सच्चाई

अनुपम खेर (Photo Credits: Yogen Shah)

अनुपम अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित एम्स्टर्डम में एक टीवी सीरीज के लिए बीते कुछ हफ्तों से शूट कर रहे थे.  लेकिन हाल ही में कोविड-19 के चलते इसकी शूटिंग का काम रोक दिया गया.

इसके बारे में बात करते हुए अनुपम ने कहा, "ये शो एपिसोडिक है. ये 22 एपिसोड का था लेकिन इस बार 19वां एपिसोड ही इसका अंतिम एपिसोड होगा क्योंकि सब कुछ बंद है और हम शूट नहीं कर पाए."

बता दें कि अनुपम खेर के सह-कलाकार डेनियल डे किम (Daniel Dae Kim) ने गुरुवार को बताया कि वो कोरोना वायरस हैं. इस विषय पर सवाल किये जाने पर अनुपम ने कहा कि उनके साथ उन्होंने अभी काम नहीं किया है और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.