Baby John: वरुण धवन ने लॉन्च किया 100 फीट लंबा पोस्टर, 9 दिसंबर को रिलीज होगा 'बेबी जॉन' का ट्रेलर (Watch Video)
Baby John - Varun Dhawan (Photo Credits: Instagram)

Baby John: वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' के ट्रेलर रिलीज की घोषणा करते हुए एक खास वीडियो शेयर किया है. एक्टर ने 100 फीट लंबा पोस्टर लॉन्च करते हुए इस इवेंट की झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं. वीडियो में वरुण बड़े उत्साह के साथ इस पोस्टर का अनावरण करते नजर आए. वरुण धवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "100ft me and Baby me - it begins #babyjohn. Trailer out 9th Dec." उनके इस पोस्ट के बाद फैंस का उत्साह और बढ़ गया है.

फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर 9 दिसंबर को रिलीज होने वाला है, और फैंस इसे लेकर बेहद उत्सुक हैं. पोस्टर में वरुण का अलग अवतार देखकर दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी दिलचस्पी बढ़ गई है. 'बेबी जॉन' वरुण धवन की एक नई और अनोखी कहानी को पेश करती है, और इसके अनावरण के साथ बॉलीवुड के दर्शकों को एक शानदार एंटरटेनमेंट का वादा किया गया है. फैंस अब बेसब्री से 9 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं.

बेबी जॉन का 100 फीट लंबा पोस्टर: 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)