Tera Kya Hoga Lovely Trailer: इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की अपकमिंग फिल्म तेरा क्या होगा लवली का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है और समाज में रंग को लेकर मौजूद भेदभाव का मुद्दा उठाती है. फिल्म में इलियाना एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसका नाम तो लवली है, लेकिन समाज की नजर में वह 'काली' है. इस वजह से उसे शादी के लिए रिश्ता ढूंढने में परेशानी होती है. ट्रेलर की शुरुआत में ही इलियाना की फोटो को गोरा करने की कोशिश दिखाई जाती है.Lucky Bhaskar: बिग बॉस 17 की आयशा खान फिल्म 'लकी भास्कर' में हुईं शामिल, दलकीर सलमान के अपोजिट आएंगी नजर
हालांकि, आखिरकार एक परिवार लवली के लिए राजी हो जाता है, लेकिन शर्त यह रखता है कि दहेज दोगुना दिया जाए. इसके बाद कहानी में जब दहेज चोरी हो जाता है, तो कई उलटफेर आते हैं. इसी बीच रणदीप हुड्डा पुलिस वाले के किरदार में एंट्री करते हैं और उनकी नज़र लवली पर पड़ती है.
देखें ट्रेलर:
ट्रेलर में इलियाना और रणदीप की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की लग रही है. साथ ही, फिल्म गंभीर मुद्दों को भी छूती हुई नजर आ रही है. यह फिल्म 8 मार्च, 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी. फिल्म में इलियाना और रणदीप के अलावा करण कुंद्रा और वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. फिल्म को Balwinder Singh Janjua ने डायरेक्ट किया है.