Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan को स्पेशल NDPS कोर्ट से मिली बड़ी राहत, सुनाया ये अहम फैसला
शाहरुख खान और आर्यन खान (Photo Credits: Instagram)

Special NDPS Court Allows Return of Aryan Khan's Passport: बुधवार को विशेष एनडीपीएस अदालत ने कोर्ट रजिस्ट्रार को आदेश देते हुए कहा कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का पासपोर्ट उन्हें लौटाया जाए. इसी के साथ अदलात ने आर्यन को जमानत शर्तों से रिहा करते हुए उनके बैल बांड श्योरिटी को भी लौटाने का आदेश दिया. क्रूज ड्रग्स केस में आरोपी बनाए गए आर्यन के खिलाफ पुख्ता सबूत न मिलने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

हालांकि कोर्ट ने जमानत शर्तों के तहत उनका पासपोर्ट भी जब्त करने के आदेश दिए थे जिसे लेकर पिछले महीने आर्यन ने अपील दर्ज की थी. आर्यन के वकील अमित देसाई ने अपने साथ वकील राहुल अग्रवाल के साथ कोर्ट के बताया कि आर्यन समेत 6 लोगों एक खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई क्योंकि ड्रग्स केस में मिले सबूत के इन लोगों के साथ सीधे संबंध नहीं पाए गए.

एनसीबी ने कहा कि ड्रग्स केस में आर्यन अब आरोपी नहीं कि और उनके खिलाफ किसी प्रकार की जांच बाकी नहीं है. 27 मई, 2022 को दर्ज की गई चार्जशीट में एनसीबी ने आर्यन, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत 6 लोगों के खिलाफ अपने आरोपों को खारिज कर दिया था. बता दें कि जांच के दौरान इनमें से किसी भी व्यक्ति के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे.