अरमान मलिक (Image Credit: Instagram)
बॉलीवुड के मशहूर पाश्र्वगायक अरमान मलिक (Armaan Malik) का इंस्टाग्राम अकांउट अचानक से डिलीट हो गया है और इतना ही नहीं, अरमान ने बीती रात अपने एक पोस्ट में लिखा, "अब और नहीं सह सकता." इस पोस्ट को ब्लैक बैकग्राउंड में सफेद रंग की स्याही से लिखा गया था. अचानक से सारे पोस्ट के डिलीट होने व इस अद्भुत पोस्ट को पढ़ने के बाद से उनके प्रशंसक सकते में आ गए. लोगों को उनके प्रोफाइल के हैक्ड होने की आशंका है.
उनके एक प्रशंसक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "अरमान क्या हुआ? आप हमें वाकई में टेंशन दे रहे हैं. कृपया ऐसा मत कीजिए." उन्होंने अपना प्रोफाइल खुद डिलीट किया है या इसे किसी ने हैक किया है, इस दुविधा से घिरे उनके एक और प्रशंसक ने लिखा, "क्या यह आप हैं अरमान?"
View this post on Instagram
बॉलीवुड
IANS|
Mar 11, 2020 04:08 PM IST
अरमान मलिक (Image Credit: Instagram)
बॉलीवुड के मशहूर पाश्र्वगायक अरमान मलिक (Armaan Malik) का इंस्टाग्राम अकांउट अचानक से डिलीट हो गया है और इतना ही नहीं, अरमान ने बीती रात अपने एक पोस्ट में लिखा, "अब और नहीं सह सकता." इस पोस्ट को ब्लैक बैकग्राउंड में सफेद रंग की स्याही से लिखा गया था. अचानक से सारे पोस्ट के डिलीट होने व इस अद्भुत पोस्ट को पढ़ने के बाद से उनके प्रशंसक सकते में आ गए. लोगों को उनके प्रोफाइल के हैक्ड होने की आशंका है.
उनके एक प्रशंसक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "अरमान क्या हुआ? आप हमें वाकई में टेंशन दे रहे हैं. कृपया ऐसा मत कीजिए." उन्होंने अपना प्रोफाइल खुद डिलीट किया है या इसे किसी ने हैक किया है, इस दुविधा से घिरे उनके एक और प्रशंसक ने लिखा, "क्या यह आप हैं अरमान?"
वैसे अरमान ने ट्विटर पर कुछ समय पहले ही लिखा कि वक़्त सब बता देगा. अरमान का ये ट्वीट एक बार सभी को कंफ्यूज कर गया कि आखिर वो क्या कहना चाहते हैं.
अरमान ने इस पोस्ट से उनके कुछ प्रशंसकों को यह भी लगा कि शायद वह अवसाद के दौर से गुजर रहे हैं, जिसके चलते एक ने लिखा, "क्या आपने अभी-अभी सब कुछ डिलीट कर दिया है? ज्यादा परेशान मत होइए. वक्त के साथ सब ठीक हो जाता है."