शाहिद कपूर ने बैकग्राउंड डांसर्स के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, बैंक अकाउंट में जमा कराए पैसे
शाहिद कपूर (Photo Credits: Instagram)

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बॉलीवुड सलेब्स जरुरतमंद की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. कोरोना की वजह से शूटिंग बंद होने के कारण  फिल्म जगत के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने दिहाडी कामगारों के लिए दिल खोलकर दान कर उनकी मदद कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी बैकग्राउंड डांसर की मदद के लिए आगे आए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान राज नुरानी, जो एक बैकग्राउंड डांसर हैं उन्होंने इस बात का खुलासा किया हैं.

राज नुरानी ने आगे बातचीत के दौरान बताया,"शाहिद ने उन सभी  बैकग्राउंड डांसर के अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर किए है जिन्होंने शाहिद के साथ काम किया हैं. उन्होंने लगभग 40 डांसर को समर्थन दिया है और कहा है कि वह अगले 2-3 महीनों के लिए उनकी मदद करेंगे. यह भी पढ़े: Lockdown-4: शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट्स देखकर हैरान हैं वाइफ मीरा राजपूत, दिया ऐसा रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

Missing the #outdoors This trip was #legend

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद कपूर अपनी पहली फिल्म 'इश्क विश्क' से लेकर लास्ट मूवी 'कबीर सिंह' तक सभी डांसर की लिस्ट निकाली हैं. शाहिद ने कोरियोग्राफर बोस्को और अहमद खान के 20 बैकग्राउंड डांसर की मदद की हैं. बता दें कि शहीद ने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर से की थी. ऐसे में स्टार बनने के बाद शाहिद मुसीबत के समय इन डांसर के लिए मसीहा बनकर मदद कर रहे हैं.